State
रिश्वत लेते पकड़े गए जनपद पंचायत सीईओ को हटाया गया
इंदौर। कलेक्टर ने उमरबन जनपद पंचायत के सीईओ काशीराम कानूड़े को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। लोकायुक्त टीम ने उन्हें दो दिन पहले मनावर तहसील के अंतर्गत 25,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। कानूड़े के स्थान पर नालछा पंचायत के सीईओ को प्रभार सौंपा गया है। लोकायुक्त पुलिस अब भ्रष्ट सीईओ की संपत्ति की भी जांच करेगी। इंदौर लोकायुक्त के डीएसपी दिनेश सिंह पटेल के अनुसार, विशेष शाखा को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कानूड़े को उनके शासकीय निवास से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। अब उनकी संपत्ति की जांच की जाएगी।