State

गोहद: शिक्षा माफिया के दबाव में जिला प्रशासन, किताबों की ऊंची कीमतों से परेशान पालक

गोहद (भिंड) – गोहद नगर में शिक्षा माफिया द्वारा सरकारी दरों से अधिक कीमत पर किताबें बेची जा रही हैं, और जिला प्रशासन इस मामले में पूरी तरह नतमस्तक नजर आ रहा है। “बच्चे बचाओ अभियान” के अध्यक्ष पुखराज भटेले ने आरोप लगाया कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेश के बावजूद, कक्षा 1 से 2 तक की किताबें 800 रुपये की बजाय 1700 रुपये तक बेची जा रही हैं।

ब्लॉक अधिकारियों ने कई बार जांच कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इससे पालक परेशान हैं और उन्हें कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर से अधिक पैसे चुकाने पड़ रहे हैं।

Related Articles