State

धर्मेन्द्र बड़ेरिया को मिला समाज का सर्वसम्मति समर्थन, चुनावी माहौल में बढ़ी ऊर्जा

जी.बी. गुप्ता सहित वरिष्ठ समाजजनों ने तेज किया प्रचार अभियान

भोपाल। अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले समाज में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अध्यक्ष पद के सशक्त दावेदार धर्मेन्द्र बड़ेरिया (पिछोर) को विभिन्न जिलों, सामाजिक समूहों और वरिष्ठ व्यक्तित्वों से लगातार मिल रहा समर्थन उनके पक्ष में मजबूत लहर का संकेत दे रहा है। राजधानी स्थित संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में बड़ेरिया ने वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी के समक्ष समाज के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए 10 सूत्रीय कार्ययोजना प्रस्तुत की, जिसमें सामाजिक सहायता प्रणाली, डिजिटल महासभा, युवा शक्ति को बढ़ावा, महिला नेतृत्व और पारदर्शी संगठनात्मक संरचना जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं।

गौरतलब है कि अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के अध्यक्ष पद हेतु 16 नवंबर को निर्वाचन होना है। मतदान की तारीख नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इंजीनियर जी.बी. गुप्ता सहित कई समाजजन बड़ेरिया के समर्थन में सक्रिय रूप से घर–घर पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे हैं। वे समाजजनों से अपील कर रहे हैं कि संगठन की बागडोर ऐसे कर्मठ, ईमानदार और दूरदर्शी नेतृत्व को सौंपी जानी चाहिए, जो समाज की एकता, प्रगति और पारदर्शिता के लिए समर्पित हो।

महिला वर्ग में भी बड़ेरिया के पक्ष में उत्साह दिखाई दे रहा है। श्रीमती सीमा गुप्ता ने समाज की महिला मतदाताओं से एकजुट होकर सही नेतृत्व चुनने की अपील करते हुए कहा कि धर्मेन्द्र बड़ेरिया का सेवाभाव और संगठनात्मक दृष्टि समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है।

समाजजनों का कहना है कि बड़ेरिया पूर्ण समर्पण, श्रेष्ठ प्रबंधन और प्रगतिशील सोच के प्रतीक हैं। उनके नेतृत्व में गहोई वैश्य समाज नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा, यही विश्वास अब सर्वसम्मति में बदलता दिख रहा है।

Related Articles