भगवान जिनेंद्र की भक्ति में डूबे श्रद्धालु, आचार्य श्री की वंदना में उमड़ा आस्था का सैलाब
भोपाल: जैन समाज के श्रद्धालु संगीत मय भजनों की मधुर धुनों के बीच भगवान महावीर और कुंडलपुर के बड़े बाबा की भक्ति में सराबोर नजर आए। मौका था जैन गरबा महोत्सव समिति द्वारा जवाहर चौक स्थित जैन मंदिर परिसर में आयोजित भव्य भजन संध्या का, जहां भक्तों ने “प्रभु महावीर की भक्ति” और “कुंडलपुर के बड़े बाबा के दर पर आया हूं” जैसे भजनों पर झूमकर भक्ति का आनंद लिया।
इस आयोजन में राष्ट्र संत आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की वंदना की गई और उनके दिए गए प्रेरक संदेशों पर आधारित “विद्याधर से विद्यासागर” नामक नृत्य-नाटिका का मंचन किया गया, जिसने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
इस भव्य कार्यक्रम के पुण्य आर्जक मनोज जैन (इंजीनियर एम. आर.), सीमा जैन, स्पर्श, आयुषी, मनु और सानवी परिवार थे। मीडिया प्रभारी अंशुल जैन ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक मनोज जैन ने जैन समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
भजन संध्या में समाज के युवा, बुजुर्ग और बच्चे सभी भगवान की भक्ति में तल्लीन नजर आए। भक्तिमय माहौल के बीच आचार्य श्री के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर जैन गरबा महोत्सव समिति के विशेष सदस्य आशितोष जैन, शुभम जैन (अजमेर), लोकेश जैन (गोल्ड), सम्यक जैन (काकी), अंकित जैन (पान मसाला) और कपिल जैन की भी विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान सभी भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ भगवान जिनेंद्र की महिमा का गुणगान किया और आचार्य श्री के प्रति अपनी भक्ति और समर्पण व्यक्त किया।