State

पचमढ़ी में उप पुलिस अधीक्षकों ने सीखे प्रबंधन के गुर

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस अपने पुलिसकर्मियों की दक्षता को बढ़ाने के लिए निरंतर नए नवाचार कर रही है। इसी क्रम में पचमढ़ी की पुलिस प्रशिक्षण शाला में 29 से 31 जुलाई तक 2017 बैच के उप पुलिस अधीक्षकों के लिए मैनेजमेंट एंड सॉफ्ट स्किल्स वर्कशॉप (MASSK) का आयोजन किया गया।

इस तीन दिवसीय वर्कशॉप में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ कुल 18 उप पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान उन्हें सेल्फ मैनेजमेंट, टीम मैनेजमेंट, और लीडरशिप जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

### विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण

कार्यशाला में भोपाल से मैनेजमेंट एक्सपर्ट डॉ. रश्मि गोलिया, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान से डॉ. मनोज जैन, वेल्थ मैनेजमेंट एक्सपर्ट श्री ओमनाथ शर्मा, और दिल्ली से आए प्रबुद्ध वक्ता डॉ. नंदितेश निलय ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने विभिन्न एक्टिविटीज़ के माध्यम से स्वयं पर विचार करने और प्रेरित रहने के गुर सिखाए।

### वर्कशॉप का समापन

वर्कशॉप का समापन नर्मदापुरम के उप पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रशांत खरे ने किया। प्रतिभागियों ने इस वर्कशॉप को अपने दैनिक पुलिस संबंधी कार्यों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

पचमढ़ी में आयोजित इस वर्कशॉप ने उप पुलिस अधीक्षकों को महत्वपूर्ण प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स सिखाने में अहम भूमिका निभाई। इस प्रकार के प्रशिक्षण से पुलिसकर्मियों की दक्षता और उनके कार्यक्षेत्र में सुधार होगा, जिससे वे अपने कर्तव्यों को और भी प्रभावी ढंग से निभा सकेंगे।

Related Articles