State

निगम मंडल और सहकारी संस्थाओं के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ देने की मांग

भोपाल। सेवानिवृत्त अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल बाजपेई और महासचिव अरुण वर्मा ने मुख्यमंत्री डा  मोहन यादव से अपील की है कि निगम मंडल, बोर्ड, परिषद, प्राधिकरण और सहकारी संस्थाओं के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दिया जाए।

महासचिव अरुण वर्मा ने बताया कि निगम मंडलों और सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी 40 वर्षों तक राज्य सरकार की योजनाओं में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। बावजूद इसके, सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें मात्र 1000 से 3000 रुपये तक की पेंशन मिलती है। इन कर्मचारियों को न तो आयुष्मान योजना का लाभ मिलता है, न ही बीपीएल योजना का। ऐसे में सेवानिवृत्त कर्मचारी इलाज के अभाव में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, जिससे कई बार उनकी असमय मृत्यु भी हो जाती है।

फेडरेशन ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इन कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड योजना के दायरे में लाया जाए, ताकि वे अपने स्वास्थ्य का समुचित इलाज करा सकें और असमय मृत्यु से बच सकें। इस मांग का समर्थन करने वालों में पीसी जैन, प्रमोद वाणी, आरएन कौल, जेएस राठौर, प्रो. कलिका प्रसाद यादव, एनएस यसलहा, एमएस सिद्दीकी, एसके अमलाथे, एससी उपाध्याय, हतिम अली अंसारी, एससी त्रिपाठी, एके ब्योहार, पीएल शर्मा, आरके खरे, आरएस रघुवंशी, वीणा जोशी, प्रतिभा तिवारी, शिल्पा फड़नीस, श्यामसुंदर शर्मा, सुरसारी पटेल, एम श्रीवास्तव, व्हीके शुक्ला, एसके शर्मा, शकील अकबर, एसके जोशी, नेमी चंद जैन, आरपी पांडे, डीएन त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Related Articles