8 दिसंबर से मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच शुरू करेगा पोस्टकार्ड आंदोलन
भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वर्ष 2021 में आईएएस अवार्ड प्राप्त करने वाली फर्जी आईएएस संतोष वर्मा को तुरंत बर्खास्त करने की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। मंच 8 दिसंबर 2025 से पूरे प्रदेश में ‘पोस्टकार्ड आंदोलन’ शुरू करेगा, जिसके तहत सभी जिलों के कर्मचारी मंच पदाधिकारी मुख्यमंत्री के नाम हजारों पोस्टकार्ड भेजेंगे।
चार साल से मंत्रालय में पदस्थ, कई महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार—कर्मचारी मंच का आरोप
मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि संतोष वर्मा ने कूट–रचित दस्तावेजों के आधार पर 2021 में कार्मिक मंत्रालय, मध्यप्रदेश शासन से आईएएस अवार्ड हासिल किया, लेकिन फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद भी वह भोपाल मंत्रालय में पदस्थ है। कर्मचारी मंच का आरोप है कि सरकार ने संतोष वर्मा को महत्वपूर्ण विभागों में पदस्थ कर खुलेआम भ्रष्टाचार की छूट दी, जिससे उसने कथित रूप से करोड़ों रुपये की अवैध कमाई कर ली। इंदौर की जांच एजेंसियों—पुलिस एवं अन्य विभागों—ने जांच में यह साबित भी किया कि संतोष वर्मा द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज फर्जी थे।
मुख्यमंत्री को पत्र: बर्खास्तगी, अवार्ड निरस्तीकरण और एफआईआर की मांग
मंच ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तीन प्रमुख मांगें रखी हैं कि फर्जी आईएएस संतोष वर्मा को तत्काल बर्खास्त किया जाए। आईएएस अवार्ड को तत्काल वापस लिया जाए। एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाए। मंच ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने समय पर कठोर और दंडात्मक कार्रवाई नहीं की, तो पूरे प्रदेश के कर्मचारी राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे।
फर्जी आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज़
