State

देहरादून: पुलिस कर्मी ने युवक को बनाया “मुर्गा”, एसएसपी ने किया सस्पेंड

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में देवभूमि पुलिस के जवान सौरभ कुमार को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि सौरभ कुमार ने एक युवक को मामूली बाइक टक्कर के बाद पकड़ लिया और सड़क पर ही उसे अपमानित किया। पुलिस कर्मी ने युवक को “मुर्गा” बनाकर उसकी कमर पर पैर रखकर दबंगई का वीडियो भी बनवाया।

वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जवान को निलंबित कर दिया। इस कृत्य को आपराधिक माना गया है और जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी भी की जा रही है।

देहरादून पुलिस जवान का वीडियो वायरल देखें लिंक https://x.com/TrueStoryUP/status/1821974998698836056?t=xtlZhBtRj3Uo9h__TDERhw&s=08

Related Articles