State
लखनऊ में पत्रकार आशुतोष द्विवेदी पर जानलेवा हमला
लखनऊ: उत्तरप्रदेश के लखनऊ में दबंगों ने पत्रकार आशुतोष द्विवेदी पर जानलेवा हमला किया। हत्या की नीयत से आरोपियों ने उनके सिर पर कई बार लोहे की रॉड और चापड़ से वार किया। इस हमले में पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पत्रकार आशुतोष द्विवेदी फिलहाल मौत और जिंदगी के बीच संघर्ष कर रहे हैं। यह घटना थाना मदेहगंज क्षेत्र की है, जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है।
**#लखनऊ #उत्तरप्रदेश #पत्रकार_हमला #अपराध #मदेहगंज #न्यूज़**