State
दमोह : 20 से अधिक लोगों ने बरसाई गोलियाँ, तीन मौत, नगर सैनिक का सर काटा, गांव में दहशत
दमोह, मध्यप्रदेश । दमोह जिले के बांसा तारखेड़ा गांव में भयंकर घटना की खबर सामने आई है, जिसमें सबेरे 20 से अधिक लोगों ने गोलीबारी की और तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हमले में एक नगर सैनिक का सिर भी काट दिया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दमोह थाना पुलिस देहात की बड़ी लापरवाही और उदासीनता का मामला सामने आया है। घटना के बाद दमोह पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी त्वरित घटना स्थल पहुंच गए हैं और वहां की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच, बांसा तारखेड़ा गांव में पुलिस छावनी में भी बदलाव किया गया है।