State

निगम अमले ने घर-घर जाकर की डेंगू लार्वा की सघन जांच, स्पॉट फाइन भी वसूला

भोपाल, । नगर निगम द्वारा मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, निगम के स्वास्थ्य विभाग ने वार्ड क्र. 25, 26, 32, 36, 37, 38, 56, 57, 60, 61 आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की सघन जांच की।

जांच के दौरान, अमले ने फॉगिंग और कीटनाशक रसायनों का छिड़काव किया। खाली प्लाटों और अन्य जलभराव वाले स्थानों में गंबूशिया मछलियों का छोड़ा गया। इसके अलावा, 4 घरों में डेंगू लार्वा पाए जाने पर स्पॉट फाइन के तहत 2 हजार रुपये वसूले गए।

निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर मलेरिया विभाग की टीम ने प्रेमपुरा, 25वी बटालियन, जवाहर चौक, सरस्वती नगर, इंदिरा नगर, और अन्य क्षेत्रों में घर-घर जाकर जांच की। उन्होंने पानी की टंकियों, कूलरों, और गमलों की नियमित सफाई और पानी बदलने के निर्देश भी दिए।

निगम ने चेतावनी दी है कि अगर फिर से डेंगू लार्वा पाया जाता है तो स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक करना और शहर को स्वच्छ रखना है।

Related Articles