
मुरैना, मध्यप्रदेश। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित द्वारिका धाम कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब बिजली की डीपी (डिस्ट्रीब्यूशन प्वाइंट) पर जबरन तार डालने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग और पथराव हो गया।
जानकारी के मुताबिक, कॉलोनी में स्थित गौरवांश होटल के संचालक बंटी शर्मा ने जबरन डीपी से बिजली का कनेक्शन लेने की कोशिश की, जिसका स्थानीय निवासियों ने विरोध किया। देखते ही देखते कहासुनी बढ़ गई और बंटी शर्मा व उसके साथियों ने कथित रूप से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
इसके जवाब में कॉलोनी के लोगों ने होटल पर जमकर पथराव किया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल फैल गया और लोग घरों में दुबक गए।
सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। अभी तक किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि होटल संचालक पहले भी इस तरह की दबंगई कर चुका है और कॉलोनी में आए दिन तनाव की स्थिति बनी रहती है।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।