भोपाल । बैरसिया थाना इलाके में परिचित युवक के साथ बोलेरो से जा रहे पुलिसकर्मी के वाहन को बीती अलसुबह अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में पुलिसकर्मी के साथ बोलेरो में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल को चोट आई है। थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर कृष्णकुमार इन दिनो ललरिया चौकी में पदस्थ है। बुधवार अलसुबह करीब चार बजे बोलेरो से परिचित युवक रवि मीणा पिता घनश्याम मीणा (30) निवासी मनखेड़ा, थाना अहमदपुर जिला सीहोर के साथ जा रहे थे। इस दौरान बोलेरो कृष्ण कुमार चला रहा था। जैसै की उनका वाहन आईटीआई के पास पहुचा तभी उनकी बोलेरो को अज्ञात वाहन ने परिचालक साइड से जोरादार टक्कर मार दी। घटना में कंडक्टर साइड बैठे रवि मीणा को गंभीर चोट आई थी। बाद मे लोगो की मदद से दोनों को इलाज के लिये नजदीक स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही रवि को मृत घोषित कर दिया। घटना में बोलेरो वाहन बुरी तहर क्षतिग्रस्त हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घायल कृष्ण कुमार के बयान दर्ज किये जायेंगे जिसके बाद ही यह साफ हो सकेगा की मृतक युवक कौन था, वह दोनो कहॉ और किस काम से जा रहे थे, और हादसे का कारण क्या है। वहीं
पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की भी जानकारी जुटाने के प्रयास कर रही है।