State

नर्सिंग कॉलेज घोटाला: मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल

भोपाल, मध्यप्रदेश । भोपाल के अशोका गार्डन थाने में नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में FIR दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेसी। कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार नारेबाजी।

कांग्रेस नेता मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में FIR दर्ज कराने के लिए अशोका गार्डन थाने पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने आवेदन लेकर कांग्रेस नेताओं को रवाना कर दिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह, कांग्रेस विधायक एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

दूसरी ओर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में सिंघार-कटारे के खिलाफ सुंदरकांड का पाठ किया। दोनों दलों के बीच थाने के बाहर जमकर नारेबाजी हुई, जिससे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया।

इस घटना के बाद नर्सिंग कॉलेज घोटाला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, और राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

Related Articles