State

भोपाल: रायसेन शराब फैक्ट्री में बाल मजदूरी पर कांग्रेस की प्रवक्ता संगीता शर्मा का सवाल

भोपाल। कांग्रेस की प्रवक्ता संगीता शर्मा ने रायसेन स्थित सोम डिस्टिलरी में बच्चों के साथ हो रही अमानवीयता पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि फैक्ट्री में 59 बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है। इन बच्चों को रासायनिक जलन से गंभीर चोटें आई हैं, जिसके कारण उनके हाथ पिघल गए और त्वचा छिल गई। स्थिति भयावह है।

संगीता शर्मा ने मुख्यमंत्री से पूछा, “मुख्यमंत्री जी, इन मासूम बच्चों की शिक्षा का क्या होगा? इन्हें स्कूल कौन लेकर जाएगा और ये कैसे पढ़ेंगे? इनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि इन्हें दो वक्त की रोटी के लिए मजदूरी करनी पड़ती है। ये इनकी मजबूरी है।”

उन्होंने आगे कहा, “‘स्कूल चले हम अभियान’ तभी सफल होगा जब इन गरीब मासूम बच्चों के हाथ में किताबें होंगी, शराब की बोतल नहीं।”

Related Articles