State

कुंभराज तहसीलदार की पोस्ट पर उग्र हुई कांग्रेस, ज्ञापन सौंपकर की पद से तत्काल पृथक करने की मांग

गुना-। * जिले की कुंभराज तहसीलदार अमिता सिंह तोमर द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट की गई संसद में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी से संबंधित टिप्पणी पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर तहसीलदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ ने तहसीलदार अमिता सिंह तोमर द्वारा की गई पोस्ट को सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन बताया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस के मुताबिक अमित सिंह तोमर की पोस्टर देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने प्रशासनिक सेवा को महत्व देने की बजाए साम्प्रदायिकता फैलाना, वैमनस्यता पैदा करना और झगड़ा-फसाद को ही अपना दायित्व मान लिया है। अन्यथा प्रशासनिक पदों पर बैठे व्यक्ति निष्पक्ष होते हैं, उन्हें किसी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों अथवा नेताओं पर टिप्पणी करने का न तो अधिकार है और न ही उक्त कृत्य वैधानिक है। कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की है कि अमिता सिंह तोमर के खिलाफ सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन करने के लिए तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जाए और नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी अपने दायरे में रहकर जनहितैषी कार्यों एवं योजनाओं का क्रियान्वयन करें न कि सत्ताधारी अथवा किसी अन्य राजनैतिक दल को खुश करने के उद्देश्य से अपने सोशल मीडिया संसाधनों का दुरुपोग न कर पाएं। इस अवसर पर विश्वनाथ तिवारी, हरि विजयवर्गीय, गोपाल शर्मा, आलोक नायक, वीरेंद्र सिसौदिया, बीटू रघुवंशी, पंकज कनेरिया, राजू कोरी, राजू जाटव सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Related Articles