State

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ दिल्ली हाईकमान से शिकायत

पूर्व प्रवक्ता अमिताभ अग्निहोत्री ने अध्यक्ष खरगे और सोनिया को लिखा पत्र
भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से कांग्रेस में बिखराव की स्थिति जारी है। ऐन लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों, विधायकों और नेताओं के नाराज होकर पार्टी छोडऩे के क्रम के बाद अब बात कांग्रेस हाईकमान को शिकायत पत्र लिखने तक पहुंच गई है। मामले को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व प्रवक्ता अमिताभ अग्निहोत्री ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी को पत्र लिखकर प्रदेश अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग की है।
पत्र में लिखा है कि मप्र कांग्रेस चापलूसों, ,पट्ठों और पूंजीवादियों की वजह से चुनाव हारी। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के 66 विधायकों की सीट पर पार्टी 50 सीट हार गई। जीतू पटवारी नहीं बना पाए नर्सिंग घोटाला, आयुष्मान घोटाला, कोरोना घोटाले को लेकर चुनावी मुद्दा। जीतू पटवारी अध्यक्ष बने रहे तो कांग्रेस अगले चुनावो में 20 सीट भी नहीं जीत पाएगी।

Related Articles