State

प्रसव के दौरान लापरवाही: सीएमएचओ ने स्वास्थ्य कर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई

*भोपाल**: बैरसिया विकासखंड में प्रसव के दौरान एक महिला की मृत्यु के मामले में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की गई है। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रभाकर तिवारी द्वारा प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि स्वास्थ्य कर्मियों ने विभागीय प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। इसके बाद संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया, वहीं नियमित कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए नोटिस दिया गया है।

**घटना का विवरण**: सोहाया निवासी श्रीमती कुसुम (परिवर्तित नाम) की 20 सितंबर को प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद प्रारंभिक जांच में पाया गया कि प्रसव के समय स्वास्थ्य कर्मियों ने लापरवाही बरती थी।

**जांच रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्रवाई**: सीएमएचओ ने संविदा आधार पर नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाएं समाप्त करने की सिफारिश की है, जबकि अन्य कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए नोटिस जारी किया गया है। सभी संबंधित कर्मचारियों को 25 सितंबर तक अपना जवाब दाखिल करना अनिवार्य किया गया है, अन्यथा निलंबन या बर्खास्तगी की कार्रवाई हो सकती है।

**जिन पर गिरी गाज**:
– श्री बीके श्रीवास्तव, सेक्टर सुपरवाइजर
– श्रीमती ज्योति दाते, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर
– श्रीमती अनीता सेन, एएनएम
– श्रीमती तबस्सुम अख्तर, एएनएम
– श्रीमती संगीता शर्मा, आशा सहयोगी
– श्रीमती सीमा सैनी, आशा कार्यकर्ता
– डॉ पूनम श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य अधिकारी
– डॉ पुष्पा गुरु, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी, बैरसिया
– श्री मनोज मेहर, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक
– सुश्री अंजू बिहारे, प्रभारी कम्यूनिटी मोबाइलाइजर

Related Articles