State

35वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता का तीसरा दिन: समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को

भोपाल: पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर में 35वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता 2024 के आयोजन का तीसरा दिन कई महत्वपूर्ण मुकाबलों के साथ संपन्न हुआ। रविवार, 4 अगस्त 2024 को रेलवे स्टेडियम में पुरुष वर्ग के 70 किग्रा, 79 किग्रा और 86 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल) के मुकाबले खेले गए।

**प्रतियोगिता के तीसरे दिन के प्रमुख मुकाबले:**

**70 किग्रा वर्ग (फ्रीस्टाइल):**
प्रतियोगिता में पहलवान धर्मेन्द्र (पश्चिम मध्य रेलवे), दीपक (उत्तर रेलवे), मोहित (उत्तर पश्चिम रेलवे), नवीन (उत्तर रेलवे), प्रीतम (रेलवे सुरक्षा विशेष बल), बालकिशन यादव (उत्तर मध्य रेलवे), नवीन (रेलवे सुरक्षा विशेष बल), राजीव गौंड (उत्तर पूर्व रेलवे) और विमलेश (उत्तर पूर्व रेलवे) के बीच मुकाबले हुए। फाइनल मैच में नवीन (उत्तर रेलवे) ने नवीन (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) को 10-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

**79 किग्रा वर्ग (फ्रीस्टाइल):**
ऋषि (रेलवे सुरक्षा विशेष बल), आशीष (उत्तर रेलवे), राजेश यादव (उत्तर पूर्व रेलवे), रामनाथ यादव (उत्तर पूर्व रेलवे), श्रीराम यादव (पश्चिम मध्य रेलवे), रविकुमार (उत्तर रेलवे), अरविन्द पारखे (मध्य रेलवे), दीपक (पश्चिम रेलवे) और जगमेन्दर (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) के बीच हुए मुकाबलों में जगमेन्दर (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने फाइनल में ऋषि (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) को वायफॉल से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

**86 किग्रा वर्ग (फ्रीस्टाइल):**
सज्जन सिंह (रेलवे सुरक्षा विशेष बल), प्रवीण (उत्तर रेलवे), प्रदीप सिंह (उत्तर पूर्व रेलवे), नाहर देव यादव (उत्तर पूर्व रेलवे), गौरव पवार (पश्चिम मध्य रेलवे), धर्मेन्द्र (उत्तर रेलवे), अजीत (पश्चिम मध्य रेलवे) और दिनेश (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) के बीच हुए मुकाबलों में नाहर देव यादव (उत्तर पूर्व रेलवे) ने फाइनल में दिनेश (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) को वायफॉल से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

**समापन समारोह और पुरस्कार वितरण:**
सोमवार, 5 अगस्त 2024 को पुरुष वर्ग के 61 किग्रा वर्ग भार के फाइनल मैच और महिला वर्ग के सभी भारवर्ग के मुकाबले आयोजित होंगे। इसके बाद प्रतियोगिता का समापन समारोह होगा, जिसमें मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय और रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक श्री अजय सादानी की उपस्थिति रहेगी। इस गरिमामय आयोजन में विभिन्न वरिष्ठ अधिकारीगण भी शामिल होंगे।

Related Articles