शादी के 6 महीने बाद सिविल इंजीनियर ने जहर खाया, मौत
दोस्त को कॉल कर बताइ जहर खाने की बात
भोपाल । राजधानी के निशातपुरा थाना इलाके में 26 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पैशे से सिविल इंजीनियर था, और उसकी शादी 6 महीने पहले ही हुई थी। बताया गया है, कि जहर खाने के बाद युवक ने अपने दोस्त को फोन लगाकर जहर खाने की बात बताई थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूजा कॉलोनी में परिजनों और पत्नी के साथ रहने वाला 26 वर्षीय अभिषेक सेन सिविल इंजीनियर था, और उसकी पत्नी भी प्रायवेट नौकरी करती है। गुरुवार शाम अभिषेक नौकरी के बाद घर आया उस समय उसके माता-पिता परिचित से मिलने गए हुए थे। वही उसकी पत्नी भी काम के चलते घर पर नहीं थी। घर में अकेले मौजूद अभिषेक ने जहरीला पदार्थ खा लिया और फिर अपने अपने दोस्त को फोन लगाकर इसकी जानकारी दी। बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी हालत नाजुक होती गई, आखिरकार शुक्रवार अलसुबह उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जांच टीम का कहना है, कि शुरुआती छानबीन में मौके से ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सके। आगे की जांच में पुलिस मृतक के परिजनों, पत्नी, दोस्तों के बयान दर्ज करने सहित उसके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालेगी।