State

मंडीदीप रूट पर सिटी बस ड्राइवर से मारपीट: दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस कर रही आपराधिक रिकॉर्ड की जांच

भोपाल: मंडीदीप रूट पर सिटी बस के ड्राइवर विवेक उदवानी से मारपीट करने वाले दो बदमाशों को मिसरोद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान दानिश खान और शोएब खान के रूप में हुई है, जो प्राइवेट बस स्टाफ के सदस्य बताए जा रहे हैं। यह घटना सिटी बस और प्राइवेट बसों के बीच सवारियों को लेकर हुए विवाद के कारण हुई।

घटना उस समय हुई जब विवेक मंडीदीप से चिरायु की तरफ सिटी बस लेकर जा रहा था। 11 मिल के पास जैसे ही उसने सवारी बैठाने के लिए बस रोकी, दानिश और शोएब ने बस में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। पुलिस अब दोनों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

इस घटना ने सिटी बस और प्राइवेट बसों के बीच सवारियों को लेकर बढ़ते विवाद को उजागर किया है, जिससे सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Related Articles