State

भेल में खेल प्रशिक्षण के लिए आया छत्तीसगढ़ से सीआइएसएफ का हवलदार लापता

भोपाल । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की केंद्रीय एथलेटिक्स टीम में शामिल प्रधान आरक्षक आदर्श सिंह भेल भोपाल से संदिग्ध हालत में अचानक गायब हो गए हैं। प्रधान आरक्षक तृतीय आरक्षित वाहिनी भिलाई (छत्तीसगढ़) से भोपाल में प्रशिक्षण के लिए आए थे। शिकायत मिलने पर गोविंदपुरा पुलिस आरक्षक की खोजबीन के प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि बीते माह 27 मई 2024 को शाम 5 बजे से आर्दश ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहे। तलाश करने पर उनकी कोई जानकारी नहीं लगी। इसके बाद गोविंदपुरा पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस के साथ ही सीआइएसएफ प्रशासन भेल भोपाल द्वारा भी आदर्श सिंह की खोजबीन की कोशिश लगातार की जा रही है। बताया जा रहा है, कि आदर्श सिंह का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। लापता प्रधान आरक्षक के गृह थाना बछरांव जिला अमरोहा यूपी को भी घटना की जानकारी भेजी गई है।

Related Articles