State
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के दौरान भूस्खलन में मारे गए मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की

*भोपाल, मध्यप्रदेश* – मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उत्तराखंड के केदारनाथ यात्रा के दौरान भूस्खलन में मध्यप्रदेश के धार जिले के एक ही परिवार के तीन श्रद्धालुओं के असमय निधन की खबर पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत हृदय विदारक है और इस कठिन समय में उनकी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
मुख्यमंत्री यादव ने पीड़ित परिवारों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति और उपचाराधीन चार घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड सरकार से संपर्क करके घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया।