State

भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाने की कार्य योजना जल्द तैयार की जाए: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

*भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के लिए 25 साल का विकास प्लान तैयार करने के निर्देश*

**भोपाल**: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल को झुग्गी मुक्त करने के लिए शीघ्र कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण का कार्य पहले पूरा किया जाए, उसके बाद झुग्गियों को हटाया जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस कार्य में जन-प्रतिनिधियों का सहयोग सुनिश्चित किया जाए और अक्टूबर तक निविदा प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कर दिया जाए। मुख्यमंत्री ने सड़कों के स्वीकृत कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लंबित सड़कों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि निविदा प्रक्रिया समय पर पूरी हो।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से जानकारी ली और कहा कि 25 वर्षों की योजना के तहत भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाए। भोपाल मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण द्वारा रायसेन, मंडीदीप, सांची, राजगढ़, पीलूखेड़ी, बैरसिया और सूखी सेवनिया क्षेत्रों के विकास के लिए बेहतर योजना बनाई जाए। उन्होंने बड़े तालाब को प्रभावित किए बिना एलिवेटेड कॉरिडोर का प्लान तैयार करने और शहर के फ्लाईओवर निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

**सोलर ऊर्जा और अन्य योजनाओं पर जोर**

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सरकारी भवनों में सोलर ऊर्जा से बिजली उत्पादन के अभियान को तेज़ करने के निर्देश दिए, ताकि भोपाल सोलर ऊर्जा के उपयोग में एक आदर्श शहर बन सके। उन्होंने मेट्रो रेल परियोजना के कार्यों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने और वंदे मेट्रो का प्लान तैयार करने की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग की आवश्यकताओं और राजधानी के ट्रैफिक प्लान को बेहतर ढंग से विकसित करने के निर्देश दिए।

**सड़क निर्माण और विकास कार्यों की प्रगति**

बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग (कोलार) का 305 करोड़ रुपए का निर्माण कार्य अक्टूबर 2024 तक पूरा किया जाना है, जिसका 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। कलियासोत डेम से न्यू बायपास तक के 49.50 करोड़ रुपए के कार्य का 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है और इसे अक्टूबर 2024 तक पूरा किया जाएगा। अन्य सड़कों पर भी कार्य तेजी से चल रहे हैं, जैसे भदभदा-बिलकिसगंज मार्ग और पिपलानी बी-सेक्टर से खजूरीकला तक की फोर लेन सड़क का निर्माण, जिनके लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत की गई है।

इस प्रकार, भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में विकसित करने के लिए सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं और योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में शहर का संपूर्ण विकास किया जा रहा है, जिससे आने वाले वर्षों में भोपाल एक आधुनिक और विकसित शहर के रूप में उभर सकेगा।

Related Articles