
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से पेरिस में आयोजित होने वाले पैरालंपिक-2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, “भारत माँ का मान बढ़ाने, बढ़ते माँ के मस्ताने… पेरिस, पैरालंपिक-2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!”
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की ऊर्जा, हौसले और अद्भुत समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह सम्पूर्ण भारत को गौरव की अनुभूति कराता है। उन्होंने बाबा महाकाल से प्रार्थना करते हुए कहा कि पेरिस में हमारे खिलाड़ी भारत का राष्ट्रीय ध्वज शान से फहराएं और देशवासियों को गौरवान्वित करें।
मुख्यमंत्री के इस संदेश ने खिलाड़ियों और उनके समर्थकों के बीच उत्साह का माहौल बना दिया है।