State

भोपाल: तहसीलदारों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव

भोपाल, । भोपाल जिले में प्रशासनिक कार्यों की सुगमता के लिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने तहसीलदारों के बीच कार्य विभाजन में बदलाव किया है। नए आदेश के तहत आलोक पारे, जो वर्तमान में सहायक सत्कार अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं, को एमपी नगर वृत्त का तहसीलदार नियुक्त किया गया है। वहीं, सुश्री करूणा दण्डोतिया को टीटी नगर वृत्त से शहर वृत्त में स्थानांतरित किया गया है। सुनील वर्मा को एमपी नगर वृत्त से संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) वृत्त में और चन्द्रकुमार ताम्रकार को शहर वृत्त से टीटी नगर वृत्त में अस्थायी रूप से तैनात किया गया है।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Related Articles