शाहपुरा बी-सेक्टर में 25 लाख रुपये की लागत से बनेगी सीमेंट क्रांकीटीकृत सड़कें

महापौर मालती राय ने किया निर्माण कार्य का भूमिपूजन, स्थानीय जनता को मिलेगा बेहतर आवागमन

भोपाल। शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में नगर निगम भोपाल लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में शाहपुरा बी-सेक्टर में सीमेंट क्रांकीटीकृत सड़कों के निर्माण का शुभारंभ मंगलवार को महापौर मालती राय ने भूमिपूजन के साथ किया। यह कार्य लगभग 25 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है।

जोन क्र. 06 के अंतर्गत वार्ड क्र. 51 में होने वाले इस विकासकार्य से क्षेत्र के हजारों नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। महापौर राय ने कहा कि नगर निगम का प्रमुख लक्ष्य है कि हर वार्ड में मजबूत सड़कों, बेहतर जल निकासी और सुरक्षित आवागमन की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। इसी उद्देश्य से शाहपुरा बी-सेक्टर की सड़कों का सीमेंट क्रांकीटीकरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नई सड़कों के निर्माण से आवागमन सुचारू होगा, पानी भराव की समस्या में कमी आएगी और नागरिकों को लंबे समय तक टिकाऊ सड़क सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर जोन अध्यक्ष स्नेहलता रघुवंशी सहित क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ नागरिक, महिलाएँ और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Exit mobile version