State

छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत का मामला: परासिया के डॉक्टर प्रवीन सोनी गिरफ्तार, अवैध रूप से इलाज और दवा वितरण का खुलासा

छिंदवाड़ा। परासिया के सिविल अस्पताल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीन सोनी इन दिनों गंभीर जांच के घेरे में हैं। जानकारी के अनुसार, डॉक्टर सोनी पिछले 15 दिनों से अवकाश पर रहते हुए भी अपने निजी क्लीनिक से बच्चों का इलाज कर रहे थे। हाल ही में किडनी इन्फेक्शन से जिन 9 बच्चों की मौत हुई, उनमें से 7 बच्चों का उपचार डॉक्टर सोनी के क्लीनिक में हुआ था। सभी बच्चों को कोल्डरिफ और नेस्ट्रो डीएस नामक दवाइयां दी गई थीं, जो अब जांच के दायरे में हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि डॉक्टर के क्लीनिक के बगल में ही उनकी पत्नी द्वारा संचालित “अपना मेडिकल” स्टोर से यही दवाइयां बेची गई थीं। अब तक जांच में यह सामने आया है कि 14 अन्य बच्चे भी इन्हीं दवाओं के सेवन के बाद बीमार हैं और उनका उपचार जारी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दवा निर्माता कंपनी और डॉ. प्रवीन सोनी दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। देर रात एसपी की विशेष टीम ने डॉक्टर सोनी को उनके राजपाल चौक स्थित आवास से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि बच्चों के इलाज के लिए सबसे अधिक कफ सिरप की दवा डॉ. सोनी ने ही लिखी थी।

Related Articles