डॉ. मौमिता देबनाथ के साथ हुए कुकृत्य के खिलाफ कैंडल मार्च, सर्वांगीण समृद्धि समाज उत्थान समिति ने उठाई आवाज
भोपाल । कोलकाता में डॉ. मौमिता देबनाथ के साथ हुए नृशंस कुकृत्य के विरोध में सर्वांगीण समृद्धि समाज उत्थान समिति ने कैंडल मार्च निकालकर इंसाफ की मांग की। इस मार्च में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और समाज को जागरूक करने के लिए जोरदार नारेबाजी की। समिति ने बलात्कार के मामलों में सख्त कानून लागू करने और त्वरित सजा की मांग की है।
समिति के अध्यक्ष हर्षा रिछारिया ने कहा, “हमारी सरकार से मांग है कि कानून को और सख्त बनाया जाए और बलात्कार के मामलों में जल्द से जल्द सजा शुरू की जाए। इसके साथ ही, हर परिवार को अपनी बहन-बेटियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देनी चाहिए, ताकि वे अपने बचाव के लिए तैयार रहें।”
इस कैंडल मार्च में अन्य प्रमुख सदस्यों में चंद्रशेखर तिवारी (प्रदेश अध्यक्ष, संस्कृति बचाओ मंच), सुशील अग्रवाल, संदीप सोनी, हरिओम, प्रफुल द्विवेदी, वैशाली रायकवार, अर्जुन यादव, दिनेश चंद्र रिछारिया, प्रिया रविदास, राहुल रिछारिया और प्रिंस पाठक शामिल थे।