State

कैब चालक ने साथियो के साथ पुलिसकर्मी से की जमकर मारपीट

तेज स्पीड में ओवरटेक करने को लेकर टोका था पुलिसकर्मी ने
भोपाल । गोविंदपुरा थाना इलाके के बरखेड़ा पठानी में कैब चालक को पुलिसकर्मी द्वारा तेज स्पीड में ओवटेक किये जाने पर समझाइश देना नागवार गुजर गया। आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर आरक्षक से पत्थर, डंडे और बेल्ट से जमकर मारपीट कर डाली। इतना ही नहीं मौके से गुजर रहे आरक्षक के दो दोस्तो ने जब मारपीट कर रहे लोगो को रोकते हुए उस बचाने की कोशिश की तब लोगो ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक टैगोर नगर गोविंदपुरा में रहने वाले 32 वर्षीय दीपक आचार्य डीसीपी जोन-2 कार्यालय में साइबर शाखा में पदस्थ हैं। शनिवार रात वह बाइक से घर लौट रहे थे। बरखेड़ा पठानी में स्थित बस्ती के सामने पहुचने पर औला कैब टैक्सी के चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाऐ हुए तेज स्पीड से उनके काफी पास से ओवटैक किया। इससे उनका सतुंलन बिगड़ते हुए बचा। उन्होने गलत ढंग से वाहन चलाने पर तेज आवाज देते हुए चालक का विरोध किया। उनकी आवाज सुनकर आरोपी टैक्सी चालक ने वाहन को रोक लिया और नीचे उतरकर दीपक से दुर्व्यवहार करना शुरु कर दिया। दीपक ने जब उसका विरोध किया तब आरोपी ने उन पर हमला करते हुए मारपीट शुरू कर दी। दीपक ने पुलिस को बताया कि जब उसने अपने बचाव की कोशिश की तब आरोपी ने शोर मचाकर पास में ही स्थित बस्ती में रहने वाले अपने साथी युवकों को बुला लिया। इसके बाद मौके पर आये आरोपी और उसके साथियो ने दीपक को घेरकर जमीन पर गिरा दिया और हाथो मे लिये पत्थर, डंडे और बेल्ट से पीटने लगे। उसी समय वहॉ से निकल रहे दीपक की कॉलोनी में रहने वाले अजय सिंह कुशवाह और उसके दोस्त विशाल विश्वकर्मा ने नजर पड़ने पर दीपक को बचाने के लिये बीच-बचाव का प्रयास किया। तब आरोपियो ने उन दोनो पर भी हमला कर दिया। उसी समय वहॉ से निकल रहे एक अन्य पुलिसकर्मी ने जैसै-तैसै उन्हें बचाया। हमले में दीपक के मेरी कमर, पीठ, नाक, सिर और चेहरे में चोटें आई हैं। पुलिसकर्मी की शिकायत पर मामला कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

Related Articles