
छतरपुर । पुलिस अनुभाग के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत साठिया घाटी पर तेज रफ्तार सवारी बस की टक्कर से यात्री बस पलट गई जिसमें सवार लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए । जानकारी के मुताबिक रात ढाई से तीन बजे के बीच गुजरात की तेज रफ्तार बस क्रमांक जी जे 6 ए एक्स 2224 चित्रकूट से उज्जैन जा रही थी जिसमे 53 यात्री मौजूद थे । तभी साठिया मोड़ पर सामने से अचानक आ गयी सवारी बस की टक्कर से पलट गई ।जिससे यात्री बस के लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए । सूचना पर घायलो को थाना पुलिस ने 108 एंबुलेंस व पुलिस 100 डॉयल की मदद से सी एच सी बड़ामलहरा भेजा ।जहाँ सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर घायलो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।