
भिंड । चंबल आयुक्त ने तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ मनोज कुमार सरियाम पर ऑनलाइन रिश्वत लेने के मामले में भिंड कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए हैं। मनोज कुमार सरियाम ने अपनी पदस्थापना के दौरान तीन फ़ोन पे नंबरों का उपयोग कर खुलेआम रिश्वत ली।
आरोप: फोन पे नंबरों से ऑनलाइन रिश्वत का खेल
तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ सरियाम पर आरोप है कि उन्होंने भिंड में पदस्थापना के दौरान सचिवों, सरपंचों और इंजीनियरों से काम के बदले फोन पे नंबर की पर्ची देकर ऑनलाइन रिश्वत ली। इस मामले में तीन फ़ोन पे नंबर चिन्हित किए गए हैं।
लंबे समय से दबा था मामला, अब हुई कार्रवाई
शिकायत भिंड कलेक्टर कार्यालय में काफी समय से दबी हुई थी, लेकिन चंबल आयुक्त के संज्ञान में आने के बाद, उन्होंने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को तुरंत जांच के आदेश दिए। कमिश्नर ने बताया कि पूर्व में भेजे गए जांच के पत्र पर अभी तक कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ है और मामले की जांच कर जल्द से जल्द प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
आगामी दिनों में हो सकती है बड़ी कार्रवाई
मनोज कुमार सरियाम पर बड़ी कार्यवाही की संभावना है। लोकायुक्त को भी इस मामले की शिकायत प्राप्त हो चुकी है और यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में है।