
भोपाल । भोपाल में मोती नगर (सुभाष नगर) में प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। कल सुबह से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे पहले 104 दुकानों को हटाया जाएगा, उसके बाद 384 मकानों को तोड़ा जाएगा।रेलवे की तीसरी लाइन बिछाने के लिए जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है, कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।