State

ब्रेकिंग न्यूज: भोपाल से सीहोर जा रहे आरक्षक की वाहन दुर्घटना में मौत, सरकारी गाड़ी नदी पुल से टकराई

सीहोर। मध्यप्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सीआईडी भोपाल में पदस्थ आरक्षक की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह शासकीय वाहन से भोपाल से सीहोर की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार और वाहन के असंतुलित होने के कारण गाड़ी पुल से टकरा गई, जिससे आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?
24 मई, शनिवार दोपहर लगभग 1:30 बजे, आरक्षक अनिल सिंह यादव शासकीय वाहन क्रमांक MP 03 A 2101 से सीहोर की ओर जा रहे थे। जब वाहन ग्राम ढाबला केलाबाड़ी के पास कुलांस नदी के पुल के समीप पहुंचा, तब चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन पुल के किनारे से टकरा गया। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

आरक्षक अनिल सिंह यादव की मौके पर ही मौत
सीआईडी में पदस्थ आरक्षक अनिल सिंह यादव की इस दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

थाना बिल्किसगंज पुलिस कर रही जांच
यह मामला सीहोर जिले के थाना बिल्किसगंज क्षेत्र में दर्ज किया गया है। पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles