
भोपाल । मध्य प्रदेश के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सीएम डॉ. मोहन यादव पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जहां-जहां मोहन यादव ने प्रचार किया, बीजेपी ने जीत दर्ज की, लेकिन मध्य प्रदेश में उनका प्रचार पार्टी के लिए सिरदर्द बन गया।
दिल्ली में जीत, एमपी में संघर्ष
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मोहन यादव का प्रचार सफल रहा, बीजेपी को मिली जीत।
मध्य प्रदेश के विजयपुर में पूरी ताकत झोंकने के बावजूद बीजेपी के सिटिंग कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत हार गए।
बुधनी में जीत का अंतर घटकर कुछ हजार वोटों तक सिमट गया, जिसे नैतिक हार कहा जा रहा है।
अमरवाड़ा में जबरदस्त प्रचार के बावजूद बीजेपी मामूली अंतर से ही जीत पाई।
क्या मोहन यादव को दिल्ली भेजे बीजेपी?
हेमंत कटारे ने तंज कसते हुए सुझाव दिया कि अगर मोहन यादव दिल्ली में जीत की गारंटी हैं और मध्य प्रदेश में हार की वजह, तो उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए।
