State

ब्राह्मण समाज न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतरा, कोटा में संदीप शर्मा हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन तेज

कोटा, राजस्थान। राजस्थान के कोटा जिले में युवक संदीप शर्मा की नृशंस हत्या के बाद अब ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतर आया है। समाज के लोग न्याय की मांग को लेकर एकजुट हो गए हैं। प्रशासन की ओर से इस हत्याकांड में अब तक संतोषजनक कार्यवाही नहीं होने से नाराज विप्र सेना और सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने संदीप शर्मा के परिवार को आर्थिक सहायता देने और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की।

ब्राह्मण संगठनों का कहना है कि जब तक संदीप शर्मा को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और वरिष्ठजन शामिल हुए। लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते उचित कदम उठाए जाते, तो ऐसी घटना को रोका जा सकता था।

Related Articles