
रिपोर्ट: शैलेन्द्र भटेले
भिंड। गोहद तहसील के ग्राम बिलाव में कल रात आकाशीय बिजली गिरने से पूर्व सरपंच स्वर्गीय कैलाश नारायण दीक्षित के प्रपोत्र और समाजसेवी नमो संघ के प्रदेश अध्यक्ष भाजपा नेता मुकेश दीक्षित की कोठी पूरी तरह ध्वस्त हो गई। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कोठी को भारी नुकसान हुआ है।
ग्राम पंचायत बिलाव के निवासियों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से कोठी धराशायी हो गई। पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कोठी की मरम्मत के लिए आपदा प्रबंधन की ओर से तत्काल सहायता प्रदान की जाए और जिला प्रशासन द्वारा कोठी का निरीक्षण कराया जाए। इस घटना से परिवार को लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
