State

गोहद: करवास पंचायत के उपमन्यु पुरा में फायरिंग के आरोपी की गिरफ्तारी, मौ थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी

गोहद (म.प्र.) – करवास पंचायत के उपमन्यु पुरा में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मौ थाना पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले एक साल से पुलिस की गिरफ्त से फरार था, जिसे मुखबिर की सूचना पर उसके गांव से गिरफ्तार किया गया।

इस मामले में मौ थाना में अपराध क्रमांक 182/23 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

फरार आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई तेज कर दी है।

Related Articles