State

थाना हबीबगंज और क्राइम ब्रांच भोपाल की बड़ी सफलता: दिनदहाड़े लूट के आरोपी गिरफ्तार, 5.25 लाख रुपये बरामद

**भोपाल:** थाना हबीबगंज और क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने दिनदहाड़े लूट के आरोपियों को चंद घंटों में गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। फरियादी अहमद रजा द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि 2 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे, ए यू बैंक अरेरा कॉलोनी से 5.25 लाख रुपये नगद लेकर अपने दोस्त अनस अली के साथ स्कूटी पर घर जा रहे थे, जब दो नकाबपोश व्यक्तियों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया और डिक्की में रखे पैसे लूट कर फरार हो गए।

### जांच और गिरफ्तारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी ने निर्देश दिए थे। पुलिस उपायुक्त अखिल पटेल, प्रियंका शुक्ला, रश्मि अग्रवाल दुबे, शैलेन्द्र सिंह चौहान, मयूर खंडेलवाल, चंद्रशेखर पाण्डे और मुख्तार कुरैशी के निर्देशन में हबीबगंज थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने घटना स्थल और बैंक के रूट का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

### अभियुक्तों की पहचान और गिरफ्तारी

फुटेज में संदिग्ध नकाबपोशों की पहचान की गई। फरियादी के साथी अनस अली की भूमिका संदिग्ध पाई गई। पूछताछ के दौरान अनस अली ने अपने साथियों अल्ताफ अंसारी, अयान और अल्फाज के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। इसके बाद भारत टाकिज के पास पुष्पा अपार्टमेंट के खाली मैदान से तीनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।

### बरामदगी

अल्फाज खान से 3 लाख रुपये, अयान से 1 लाख रुपये और अल्ताफ से 1.25 लाख रुपये नगद बरामद किए गए। साथ ही, घटना में प्रयुक्त चाकू और स्कूटी भी जब्त की गई।

### गिरफ्तार आरोपी

1. अनस अली, उम्र 23 वर्ष
2. अल्ताफ अंसारी, उम्र 20 वर्ष
3. अल्फाज खान, उम्र 24 वर्ष
4. अयान, उम्र 20 वर्ष

### महत्वपूर्ण भूमिका

अनुसंधान में थाना प्रभारी हबीबगंज निरीक्षक अजय कुमार सोनी, उनि अंकित बघेल, सउनि संतोष मरकाम, सउनि ओमपाल यादव, सउनि विजेन्द्र बरसेना, प्रआर 1711 आलोक शर्मा, प्रआर 69 धीरेन्द्र सिंह, प्रआर 3026 नागेद्र सिंह, प्रआर 3047 तरुण कुमार, प्रआर 726 राघवेन्द्र भास्कर, प्रआर 3076 राघवेन्द्र सिंह सेंगर, प्रआर 2659 बबलू त्रिपाठी, आर 3422 रामनरेश किरार, आर 302 हिरन, आर 3381 रामकुमार, क्राइम ब्रांच टीम और सायबर सेल टेक्निकल टीम के आरक्षक पुष्पेन्द्र भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles