भोपाल पुलिस की बड़ी सफलता: शाहजहाँनाबाद थाना पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

राहगीर से चाकू की नोक पर लूट, पुलिस ने की कड़ी मशक्कत—चाकू और वाहन सहित माल बरामद
भोपाल,। राजधानी भोपाल में थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने तेज़ी और सूझबूझ का परिचय देते हुए एक ख़तरनाक लूट गैंग का पर्दाफाश कर दिया। यह वही गैंग है जिसने रात के अंधेरे में राहगीर को निशाना बनाकर चाकू की धमकी के साथ मोबाइल और वाहन लूट लिया था। पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी हुई एक्सेस स्कूटी, घटना में प्रयुक्त बर्गमैन वाहन और चाकू बरामद कर लिया है। एक अन्य सहयोगी आरोपी की तलाश जारी है।
कैसे हुई वारदात: पीछा कर रोककर की लूट
फरियादी मोहम्मद फैजान (19 वर्ष), निवासी हैदरगढ़ (उत्तरप्रदेश), ने 20 नवंबर 2025 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह देर रात 3 बजे अपने दोस्त को खाना देकर भोपाल स्टेशन से लौट रहा था। नादरा बस स्टैंड से दो अलग-अलग वाहनों में सवार 04 युवकों ने उसका पीछा किया और काजी कैंप रोड पर मेट्रो कार्यस्थल के पास स्कूटी को रोक लिया।आरोपी पहले गाली-गलौज पर उतरे, फिर फैजान और उसके साथी आदिल की मारपीट कर मोबाइल छीन लिया और चाकू दिखाकर उन्हें धमकाते हुए बिना नंबर की एक्सेस स्कूटी लेकर फरार हो गए। इस पर पुलिस ने अप.क्र. 661/25, धारा 309(6), 126(2), 296(ए), 115(2), 351(2), 3(5) BNS के तहत प्रकरण दर्ज किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शुरू हुई तेज़ कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र ने तुरंत आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, DCP जोन-03 अभिवन चौकसे, ADCP शालिनी दीक्षित और ACP शाहजहाँनाबाद अनिल वाजपेयी के मार्गदर्शन में विशेष टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण, CCTV फुटेज का संग्रह, तकनीकी विश्लेषण, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपियों तक पहुंच बनाई।
गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान
पकड़े गए आरोपी:
1. हैदर उर रहमान (22) – निवासी खलील मस्जिद क्रिकेट (पहले से 4 केस)
2. मुईन खान (20) – निवासी नारियल खेड़ा (पहले से 4 केस)
3. नुमान अली – निवासी छोटा मोहल्ला, मंगलवारा
4. अरमान उर्फ अररु (19) – निवासी जामा मस्जिद, सिहोर एक अन्य आरोपी फरार है।
बरामदगी
लूटी गई बिना नंबर एक्सेस स्कूटी (कीमत लगभग ₹1 लाख), घटना में प्रयुक्त बर्गमैन MP/04/YR/4712, चाकू। मुख्य आरोपी हैदर उर रहमान को पहले ही 4 दिसंबर को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल भेजा जा चुका है।
सायबर शाखा और सिटी सर्विलांस ने निभाई अहम भूमिका
जोन-03 सायबर सेल, सिटी सर्विलांस और थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस की संयुक्त और रणनीतिक कार्रवाई ने मात्र कुछ ही दिनों में इस लूट कांड का पर्दाफाश कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की सराहना की है।



