State
बड़ी खबर: खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई जारी, दुग्ध वाहनों और चिलिंग सेंटर से लिए नमूने

भिंड: कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को जारी रखा है। आज, 8 अगस्त 2024 को अभिहित अधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कु. रेखा सोनी और रीना बंसल ने भिंड स्थित दुग्ध चिलिंग सेंटर और दूध सप्लाई करने वाले वाहनों पर छापेमारी की और दूध के नमूने लिए।
* कार्रवाई के तहत:
* वी.आर.एस फूड्स लि. मिल्क चिलिंग सेंटर, कीरतपुरा रोड भिंड
* अमन डेयरी, मिल्क चिलिंग सेंटर, कीरतपुरा रोड भिंड
* समरथ सिंह की डेयरी का वाहन क्र. MP07 GA 8104
* मलखान डेयरी, ग्राम लाव