State

“बिग कंट्री, लिटिल बिज़नेस” भारतीय लघु उद्यमियों को दिखाएगी सफलता की राह

भोपाल – भारतीय लघु उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए मार्गदर्शिका पुस्तक “बिग कंट्री, लिटिल बिज़नेस” का लोकार्पण बुधवार को किया गया। पेंगुइन पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक को प्रतिष्ठित लेखक और सामाजिक उद्यमी श्री संतोष चौबे, स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और शिक्षाविद व आईसेक्ट की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से लिखा है।

यह पुस्तक 100 से अधिक बिजनेस आइडियाज, फंडिंग के विकल्प और छोटे व्यवसायों को लंबे समय तक सफलतापूर्वक संचालित करने की रणनीतियों को प्रस्तुत करती है।

पुस्तक की मुख्य विशेषताएं:

100+ बिजनेस आइडियाज – विभिन्न सेक्टर्स में संभावनाओं की चर्चा।
फंडिंग के विकल्प – लघु उद्यमियों के लिए वित्तीय संसाधनों की जानकारी।
व्यवसाय की स्थिरता – सीमित संसाधनों के साथ व्यापार बढ़ाने की रणनीतियां।
डिजिटल युग में व्यापार – टेक्नोलॉजी और डिजिटल टूल्स का सही उपयोग।
महिला और युवा उद्यमियों के लिए विशेष सेक्शन – स्टार्टअप शुरू करने के लिए मार्गदर्शन।

भारत के लघु उद्योगों के लिए प्रेरणादायक पुस्तक

पुस्तक में आईसेक्ट समूह की 40 वर्षों की यात्रा और 40 सफल उद्यमियों के अनुभवों को शामिल किया गया है। इस अवसर पर श्री संतोष चौबे ने कहा,
“भारत में 90% स्टार्टअप टियर-2 और टियर-3 शहरों से आ रहे हैं। हमने इस पुस्तक के माध्यम से छोटे व्यवसायों को सफलता की दिशा देने का प्रयास किया है।”

वहीं, डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा,
“भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है, जहां 1.6 लाख से अधिक रजिस्टर्ड स्टार्टअप और 5.7 करोड़ से अधिक सूक्ष्म उद्यम हैं। यह पुस्तक छोटे उद्यमियों के लिए उपयोगी साबित होगी।”

पुस्तक को पद्म श्री आनंद कुमार (सुपर 30 के संस्थापक), ब्रांड गुरु हरीश बिजूर, उद्योगपति योगेश चंद्र मुंजाल और कई अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने भी सराहा है।

Related Articles