State

बिग ब्रेकिंग न्यूज़: शिवराज सिंह चौहान, विष्णुदत्त शर्मा और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ अवमानना केस की सुनवाई आज

जबलपुर।* मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ आज आपराधिक अवमानना के मामले में सुनवाई होगी। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट ने तीनों नेताओं के खिलाफ पहले जमानती वारंट जारी किया था।

मामला ओबीसी आरक्षण पर रोक के संदर्भ में आयोजित एक आम सभा में दिए गए झूठे बयानों से जुड़ा है, जिसके चलते राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

इस महत्वपूर्ण सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल विवेक तन्खा की ओर से पक्ष रखेंगे। मामले की सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Related Articles