State
मुरादाबाद में SSP की बड़ी कार्रवाई: युवक की मौत के बाद कोतवाली के 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, CO का ट्रांसफर
मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा तहसील में युवक लोकेश उर्फ मोनू की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद बवाल मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सतपाल अंतिल ने मृतक के पिता धर्मपाल की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए दो नामजद सिपाहियों और दो अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
इसके साथ ही कोतवाली प्रभारी, दो दरोगा सहित कुल 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। लापरवाही और शिथिलता बरतने के गंभीर आरोपों के चलते क्षेत्राधिकारी (CO) पीपीएस राजेश यादव को उस सर्कल से तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया गया है।
मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में आगामी उपचुनाव के मद्देनजर यह कार्रवाई प्रशासनिक सख्ती का संकेत मानी जा रही है।