टैक्स चोरी मामले में बड़ा एक्शन: इंदौर के गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी को 2002 करोड़ रुपये का नोटिस

भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में टैक्स चोरी के सबसे बड़े मामलों में से एक सामने आया है। इंदौर के गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी और उनसे जुड़े कारोबारों पर सेंट्रल जीएसटी एंड एक्साइज कमिश्नरेट ने 2002 करोड़ रुपये का भारी-भरकम नोटिस जारी किया है। यह अब तक का राज्य का सबसे बड़ा टैक्स डिमांड नोटिस माना जा रहा है।

टैक्स चोरी में 2002 करोड़ की डिमांड, 75 करोड़ एक्साइज ड्यूटी शामिल

चार साल पहले जीएसटी विभाग द्वारा वाधवानी की गुटखा फैक्ट्रियों पर छापे मारे गए थे, जिसमें बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था। विभाग ने एलोरा टोबेको, दबंग दुनिया पब्लिकेशन, किशोर वाधवानी और उनके करीबी सहयोगियों को यह नोटिस भेजा है। नोटिस के अनुसार 2017 से 2020 के बीच बड़े पैमाने पर जीएसटी और एक्साइज की चोरी की गई। कुल 2002 करोड़ की डिमांड में अकेले 75 करोड़ रुपये एक्साइज ड्यूटी है। वाधवानी समूह ने नोटिस के खिलाफ कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने केस खारिज कर दिया, जबकि हाईकोर्ट ने अनावश्यक रूप से मामला अटकाने पर याचिकाकर्ता पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

कोरोना लॉकडाउन में गुटखे की बिक्री ने बढ़ाया शक

लॉकडाउन के दौरान देशभर में गुटखे की अचानक बढ़ी मांग ने भी संदेह की नींव रखी। इंदौर से परिवहन की विशेष अनुमति लेकर बड़े पैमाने पर गुटखा देश के विभिन्न शहरों में भेजा गया। बाद में जांच में पाया गया कि इस अवधि में भारी मात्रा में टैक्स चोरी कर बिक्री की गई थी। इसी मामले में इंदौर के एक अधिकारी पर भी कार्रवाई हुई, जिसने लॉकडाउन के दौरान परिवहन की अनुमति दी थी। बाद में छापेमारी में कई सबूत मिलने के बाद विभाग ने वाधवानी को गिरफ्तार भी किया था।

किशोर वाधवानी पर लगा यह 2002 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मध्यप्रदेश में टैक्स चोरी के इतिहास में सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में दर्ज हो गया है। विभाग अब आगे की वसूली प्रक्रिया पर काम कर रहा है।

Exit mobile version