भोपाल में मखाना गोदाम में आगजनी और लाखों के मखाना चोरी प्रकरण का खुलासा करते हुए थाना निशातपुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी, पूर्व कर्मचारी दीपक सिलावट, और उसकी महिला सहयोगी को गिरफ्तार कर चोरी की गई 30 बोरी मखाना बरामद किए हैं। आरोपी ने चोरी छिपाने के इरादे से गोदाम में आग भी लगाई थी।
पूर्व कर्मचारी ने ही की थी लाखों की नकबजनी और गोदाम में आगजनी
15 अक्टूबर 2025 को गोदाम संचालक आशीष रंजन कुमार ने थाना मिसरोद में आगजनी का प्रकरण दर्ज कराया था। जांच में सामने आया कि पूर्व कर्मचारी दीपक सिलावट ने मुंह पर कपड़ा बांधकर गोदाम का ताला खोल मखाने की बोरियां चोरी कीं। चोरी के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए पास के ही गोदाम में रखे मखाना स्टॉक में आग लगा दी, जिससे करीब 2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 326(छ), 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।
तकनीकी साक्ष्यों से खुला राज मास्टरमाइंड और सहयोगी गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई।
सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और टावर लोकेशन ने पुलिस को आरोपी तक पहुँचाया।
गिरफ्तार आरोपी
1. दीपक सिलावट, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम खामखेड़ा, थाना ईंटखेड़ी —
पहले भी नकबजनी और मारपीट के कई मामले दर्ज।
2. संगीता राठौर, उम्र 40 वर्ष, निवासी शिवनगर फेस-03, थाना छोला मंदिर — सह आरोपी।
बरामद सामग्री
30 बोरी मखाना कीमत लगभग ₹2,80,000
गोदाम की चाबियाँ
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज पटवा, उपनिरीक्षक कमलेश चौहान, अशोक शर्मा, एएसआई सतेन्द्र चौबे, मो. यासीन, प्रधान आरक्षक दीपक गुरबानी, रविश रावत, आरक्षक गुलाबसिंह, हेमंतिका, राजकुमार, घनश्याम, तथा साइबर सेल के तकनीकी सहायक अभिषेक सिंह की विशेष भूमिका रही।
थाना निशातपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2 करोड़ की मखाना आगजनी और लाखों की चोरी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
