
भोपाल। भोपाल आबकारी विभाग की लगातार चल रही सख़्त कार्रवाई में 6 दिसंबर 2025 को एक और बड़ी सफलता मिली है। कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश और सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन में विभागीय टीम ने पिपलानी क्षेत्र में छापेमारी कर मीडियम और हाई रेंज की अवैध विदेशी मदिरा का बड़ा जखीरा बरामद किया।
मुखबिर की सूचना पर पिपलानी में छापा, 11 पेटी विदेशी शराब बरामद
6 दिसंबर को नियंत्रण कक्ष प्रभारी रामगोपाल भदौरिया के नेतृत्व में टीम ने पिपलानी के 100 क्वार्टर स्थित एक रिहायशी मकान पर छापा मारा। तलाशी में अंग्रेजी शराब की 11 कार्टूनों में 99 बोतलें मिलीं, जिनकी मात्रा 97.0 बल्क लीटर पाई गई। यह शराब विभिन्न ब्रांड की मीडियम एवं हाई रेंज विदेशी मदिरा थी। मौके पर आरोपी सुरेश पाटिल मौजूद नहीं था, लेकिन टीम ने तुरंत उसकी तलाश शुरू कर थोड़े समय में उसे मंत्रालय क्षेत्र के पास से गिरफ्तार कर लिया। जब्त शराब की कीमत लगभग ₹1,30,500 आंकी गई है।
आरोपी पर मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) के तहत मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और आज उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। कार्यवाही वृत उपनिरीक्षक चंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें सभी सहायक जिला आबकारी अधिकारी और मैदानी अमला शामिल रहा।



