
भोपाल । आबकारी विभाग ने सहायक आयुक्त दीपम रायचूरा के निर्देश पर गांधी नगर क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ दो महत्वपूर्ण छापेमारी की।
सुबह, टीम ने नई बस्ती और विकास नगर में दबिश देकर लगभग 9 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 170 किलोग्राम गुड़ लाहन बरामद किया, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया।
शाम को, गांधी नगर में दिशांक पिता किशोर मोरनदानी को स्कूटी से विदेशी मदिरा का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया और विधिवत प्रकरण दर्ज किया गया।
कंट्रोलर एच.एस. गोयल ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।