भोपाल मंडल की बड़ी उपलब्धि: टिकट चेकिंग में 8 माह में 4.16 लाख मामले पकड़े, 26.70 करोड़ का राजस्व अर्जित

सख्त टिकट जांच अभियान का प्रभाव—केवल नवंबर में 52,560 प्रकरण, 3.42 करोड़ का जुर्माना वसूला
भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल ने टिकट चेकिंग अभियान के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले आठ महीनों में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी के मार्गदर्शन और वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के निर्देशन में चलाए गए विशेष जांच अभियानों के परिणामस्वरूप अप्रैल से नवंबर 2025 तक कुल 4.16 लाख मामलों का पता लगाया गया। इन प्रकरणों से रेलवे ने अतिरिक्त किराया और जुर्माने सहित 26 करोड़ 70 लाख रुपये का राजस्व हासिल किया है।
केवल नवंबर में वसूले 3 करोड़ 42 लाख रुपये
नवंबर 2025 में भोपाल मंडल के टिकट निरीक्षकों ने स्टेशनों और यात्री गाड़ियों में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान 52,560 प्रकरण बिना टिकट, अनियमित टिकट, एवं अनबुक्ड लगेज के पकड़े गए। इन मामलों से रेलवे ने 3 करोड़ 42 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। यह आँकड़े बताते हैं कि नियमित अभियान यात्रियों में अनुशासन और टिकट व्यवस्था के प्रति जागरूकता बढ़ा रहे हैं।
रेल प्रशासन का अनुरोध: टिकट के बिना यात्रा न करें
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें तथा हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें ताकि यात्रा के दौरान किसी असुविधा या दंड का सामना न करना पड़े। पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल आने वाले समय में भी वाणिज्य विभाग और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के संयुक्त समन्वय से ऐसे टिकट चेकिंग अभियान लगातार चलाता रहेगा, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और नियमित यात्रा सुविधा सुनिश्चित की जा सके।



