State
भोपाल: रक्षाबंधन पर बहनों के लिए खास तोहफा, सिटी बसों में मिलेगा फ्री सफर
भोपाल । भोपाल शहर की सरकार ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों के लिए एक खास गिफ्ट की घोषणा की है। **BCLL** (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) द्वारा संचालित सभी सिटी बसों में बहनें इस दिन मुफ्त में सफर कर सकेंगी। इस पहल को नगर निगम की **एमआईसी** (मेजर इमरजेंसी कमेटी) से मंजूरी मिल गई है।
इस विशेष योजना के तहत, रक्षाबंधन के दिन बहनों को बिना किसी शुल्क के शहर की सिटी बसों में यात्रा करने का मौका मिलेगा। इससे वे आसानी से अपने भाइयों तक पहुँच सकेंगी और त्यौहार का आनंद उठा सकेंगी।